सर्व सेवा संगठन का सराहनीय कार्य
#राजकीय_प्राथमिक_विद्यालय_न_43,_खड़खड़ी हरिद्वार जहां पिछले लंबे समय से बच्चों को बहुत सी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था जिसमें सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यहां # *बच्चों_के_लिए_शौचालय* और *#पीने_के_पानी* की सुचारू व्यवस्था नहीं थी ।
यहाँ *A & G industries कंपनी ने C.S.R फंड* के अंतर्गत *शौचालयों का निर्माण कराया, पीने के पानी* के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था बच्चों के लिए कराई है ।
*जिसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी* श्री # *अजय_कुमार_चौधरी जी* एवं # *पार्षद_महावीर_वशिष्ठ* जी और कम्पनी की ओर से # *ऋचा_भगत* जी ने की ।
# *सर्व_सेवा_संगठन* , *आदरणीय महावीर वशिष्ठ जी,* *अमर उजाला अखबार* सहित विभिन्न लोग व सामाजिक संस्थाएं समय समय पर बच्चों के लिए पत्राचार के माध्यम से कार्य करती हैं, *जिसके फलस्वरूप यह प्रयास फलीभूत हुआ और बच्चों को यह सुविधा मिल सकी* ...
No comments:
Post a Comment