बालिकाओ को उपहार

राष्टीय बालिका दिवस पर इनरव्हील क्लब ने नवजात बालिकाओ को वितरित किये 


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इनर व्हील क्लब हरिद्वार ने चैनराई महिला अस्पताल में नवजात बालिकाओ को उपहार वितरित कर मनाया क्लब की सदस्यों ने अस्पताल में जन्मी सभी नवजात बच्चिओ को एक एक किट वितरित की ।इस किट में स्विटर, उन्नी मोजा,कम्बल और फल थे।क्लब ने 25 लड़कियों की माताओं को ये किट दिए।क्लब अध्यक्ष विनीता गोनियाळ ने सभी माताओं को लक्ष्मी जीवन में आने की बधाई दी और कहा कि लड़कियां लड़को से किसी भी रूप में पीछे नहीं है तो इनका ललन पोषण इस तरह होना चाहिए की भविष्य में ये भी लड़को की तरह कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े और समाज व देश का नाम रोशन करे।सीएमएस डॉक्टर.शिखा जनपांघी ने  क्लब के इस सराहनीय कदम को सराहा और माताओं को कहा कि लड़का और लड़की में भेद भाव  नहीं करना चाहिए और बच्चे दो ही अच्छे होते है चाहे वो लड़का हो या लड़की।लड़कियों को कोक में मार देना,पैदा होने पर घर में भेद भाव करना गलत है । माताएं क्लब द्वारा इस विशेष प्रयास को देखकर और सभी का लड़कियों के लिए प्यार देखकर खुश थी।क्लब के इस  आयोजन ने क्लब सेक्रेटरी मोनिका अरोरा,नीलम नंकानी,गीता गोनियाल,कनुप्रिया मिश्रा,विभा गर्ग, मनु शिवपुरी  हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप निगम आदि  मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...