मंचन


  • मूक बधिरो के नाटक मंचन की हो रही सराहना 


Deaf acting, stage of nehru yuva kendra, haridwar
कदम फाउंडेशन के कार्यक्रम मे मैने और मेरे साथी मूक बधिरो ने स्टेज पर परफॉरम भी किया। सारे परफॉर्म साईन लैंग्वेज मे किये गये थे जिनकी स्पीच मेरी पत्नी सोनिया अरोड़ा जी ने दी। यह हरिद्वार का पहला मूक नाट्य रंगमंच है। आज से पहले हरिद्वार मे मूक बधिरो की नाटय रंगमंच किसी ने भी नही देखा होगा और नही करवाया होगा। इस नाटक की कहानी मैने लिखी थी और 9 मूक बधिरो को एक हफ्ते तक मेरे द्वारा सिखाया भी गया था,वो भी जिंदगी मे पहली बार, वैसे एक्टिंग मुझे बचपन से आती है लेकिन पहली बार इसका सार्वजनिक उपयोग किया।यह नाटक नशे के खिलाफ था। दरअसल हुआ यह कि कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन राजवंश जी ने मुझसे कार्यक्रम मे कई चीजो मे से मूक बधिरो के लिए एक एक्टिविटी करने की अपील की। मै कशमकश मे था कि कैसे करे, कभी किया नही था, नवीन जी ने मुझे हौसला दिया, उनकी प्रेरणा से मै यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हो गया और इसका सफल संचालन और डाईरेक्शन किया। एक बार को बीच मे मै हार मान गया था क्योकि बीच बीच मे कभी इस मूक बधिर के माता पिता नही भेजते और कभी उस बधिर के।मैने नवीनजी को मैसेज कर कहा कि हमसे नही हो पायेगा।उन्होने कहा कि आपको करना पड़ेगा।फिर मै दोबारा कोशिश करने लग गया, प्लान बनाकर मूक बधिरो को 3 दिन अपने घर मे रखा, और खिलाया पिलाया।कही जाने नही दिया, हमारे इस एक्टिंग को चारो और से जमकर तारीफ मिली। राह दिखाने और हिम्मत औरहौसला बढाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मेरे परम मित्र नवीन राजवंश जी।
*संदीप अरोड़ा*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*देवभूमि बधिर एसोसिएशन,हरिद्वार*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...