जय स्वदेशी


  • #स्वदेशीसंदेश  जय स्वदेशी जय जय स्वदेशी 
    आत्मस्वाभिमान के साथ खड़ा हो रहा स्वदेशी भारत!
    2 दिन पूर्व दुनिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन के प्रमुख जैफ बेजॉस भारत आए। 2 दिन दिल्ली में रुके। बहुत प्रयत्न किए प्रधानमंत्री से मिलने को।पर मोदी तो दूर कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल भी उनको मिले नहीं।
     और तो और, जब उन्होंने एक अरब डॉलर यहां निवेश करने की घोषणा भी की, तो भी उसे पीयूष जी ने यह कहकर महत्वहीन कर दिया कि वह अपने व्यापार घाटे को पूरा करने के लिए यह कर रहे हैं। कोई भारत के फायदे के लिए नहीं।
    फिर मंत्री तो छोड़िए,अपने इंफोसिस के नारायणमूर्ति ने भी हिम्मत दिखाई और अमेजॉन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 1 घंटे देरी से शुरू होने पर,जैफ बेजॉस को लताड़ लगाई और अपना 25 मिनट का भाषण 5 मिनट में ही खत्म कर दिया।
     जैफ, इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी माने जाते हैं उनसे मिलने के लिए अनेक राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री समय लेते हैं और यहां उल्टा हो रहा है।
    कारण स्पष्ट है। व्यापारी संगठन कैट व स्वदेशी जागरण मंच का स्पष्ट आरोप है,जिसकी सरकार जांच करवा भी रही है,की यह कंपनियां नियमों का फायदा उठाकर हमारे रिटेल सेक्टर को तबाह करने में लगी हैं और टैक्स चोरी करती हैं।
    खुशी की बात यह है कि जो बात स्वदेशी जागरण मंच वर्षों से कह रहा था, वह अब इन व्यापारी संगठनों, देश व सरकार को समझ में आने लग गई है।
    जय स्वदेशी- जय भारत।
    नीचे: इंफोसिस के नारायण मूर्ति अमेजॉन प्रमुख जैफ बेजॉस


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...