अश्विनी चोपड़ा नही रहे, श्रद्धांजलि

पंजाब केसरी के निर्भिक सम्पादक नह रहे :-भक्त दुर्गा दास


पंजाब केसरी  के सम्पादक एवं बीजेपी के पूर्व सांसद श्री अश्विनी कुमार जी के निधन से सम्पूर्ण भारत के साथ साथ हरिद्वार के पत्रकारों, नेताओं व शिक्षकों सहित पाठकों में शोक की लहर दौड़ गयी। शनिवार दोपहर वरिष्ठ पत्रकार श्री अश्विनी जी का लंबी बीमारी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया वह 64 वर्ष की आयु में दिवंगत हुए अश्विनी चोपड़ा का हरिद्वार से भी बडा संबंध रहा। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकारिता और निर्भीकता का एक सितारा अस्त हो गया है उन्हों ने बताया कि कयी वर्ष पूर्व हरकी पौड़ी पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अश्विनी चोपड़ा जी हरिद्वार आऐ थे इस कार्यक्रम में उनकी किताब 'जो देश प्रेम से ओतप्रोत थी उसका संतजनो ने विमोचन किया था भक्त दुर्गा दास ने अश्विनी चोपड़ा के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि उनसे मेरा पारिवारिक सम्बध था दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान अश्वनि चोपड़ा जी से अकसर मुलाकात होती रहती थीं। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के साथ अश्विनी चोपड़ा जी का बडा लगाव था। श्रीमती किरण चोपड़ा जी कयी बार लाल माता मंदिर आई और यंहा संतजनो की  सेवा कर आशीर्वाद लिया,। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पंजाब केसरी के नियमित पाठक ब्रजभूषण विधार्थी, गंगा माता आई हास्पिटल के सचिव रहे ओपी बंसल, समाजसेवी अनीता वर्मा, पत्रकार संजय वर्मा, हरिश्चन्द्र उवाच, हिन्दू के सम्पादक अनिरूद्ध भाटी, अंकेश भाटी, गगन नामदेव, विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अश्विनी चोपड़ा जी के सम्पादकीयो, लेखो में देश हित की चिंता छिपी रहती थीं, एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, राहुल खत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम तो अश्विनी चोपड़ा जी के पंजाब केसरी अखबार में छपे लेख पढते हुए ही बडे हुए हैं उनका जाना निर्भिक पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति हैं। अश्विनी चोपड़ा जी के निधन पर विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद, जिलाध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान, राजनीतिक दलो के नेताओ,तीर्थ नगरी हरिद्वार के संतजनो ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनकी पत्नी किरण चोपड़ा एवं पंजाब केसरी परिवार को संतवना प्रदान की है। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

महामंडलेश्वर स्वामी शाश्रवानंद ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

स्वामी शाश्वानंद गिरी ने दिया सीएम को आशीर्वाद हरिद्वार 26 अगस्त महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी जी -शाश्वत गीता धाम, कुरूक्षेत्र/हरिद्वा...