जिस #जनसंख्या विस्फोट के चलते वैश्विक जगत के प्राकृतिक संसाधन सिमट रहे हों, दुनियां #प्रदूषण से जहरीली हो रही हो, मनुष्य जीवन जीने की मूलभूत जरूरतों को पूरी करने के लिए अपनत्व व अपनों को खो रहे हों।
मनुष्य #मनुष्य को रौंदकर भी जिंदगी को पैर रखने की जगह न दे पा रहा हो।
ऐसे में यदि कोई बच्चे पर #बच्चा पैदा करने की होड़ में लगा रहे तो उसे #विश्वद्रोह ही कहा जायेगा।
अपने #भारत के संदर्भ में दो से अधिक संतानों को जन्म देने वाले #नागरिक के ऊपर भी वही आरोप लगे, तो आश्चर्य क्यों है?
#युगनिर्माण आंदोलन के प्रणेता पं. #श्रीरामशर्माआचार्य ने तो अस्सी के दशक में ही न केवल संतान बढ़ाना देश के साथ घात बताया था। अपितु अपने मुख्यालय #शांतिकुंज में निवास करने वाले हर नवविवाहित जोड़ों को एक #संतान ही जन्म देने पर सहमत कर संकल्पित कराया था। उनके आवाहन पर शांतिकुंज से लेकर देशभर में उनके लाखों शिष्यों ने इस संकल्प को कठोरता से अपने जीवन में पालन किया। पूज्यवर के #महाप्रयाण के बाद उनके अनेक निष्ठावान शांतिकुंज परिसर वासी आज भी उन संकल्पों पर दृढ़ हैं।
वैसे देश में विकराल रूप लेती
जनसंख्या पर कानून तो बहुत पहले ही बन जाना चाहिए था। पर जब चेतें तभी सबेरा।
ऐसे में #संघप्रमुख आदरणीय मोहन #भागवत जी के आवाहन का हर निष्ठावान देशवासी द्वारा स्वागत होना चाहिए। #सरकार भी दृढ़ता के साथ इसपर कानून लाये।
पर समझ नहीं आता न जाने ऐसी कौन सी बात उन्होंने कह दी कि बेचारों को चुभने लगी।
आज जरूरत है गहराई से हम सोच कि यदि देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, तो #जनसंख्यानियंत्रणकानून के अलावा विकल्प ही क्या है?
Subscribe To
बच्चों को पैदा करने की होड देशरोह
Featured Post
देहरादून में रविवार को मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास
मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास त्रि वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रविवार को करे...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment