पत्रकारो की समस्याओं का हो समाधान

*पत्रकारों की मांगों को लेकर एनयूजे का प्रतिनिधि मंडल अपर निदेशक से मिला।*


देहरादून। पत्रकारों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में अवर निदेशक डॉ अनिल चंदोला से मुलाकात कर मांगों का समाधान करने की मांग की।
अपर निदेशक को सौंपे ज्ञापन में नए समाचार पत्रों की सूचीबद्धता के लिए 18 माह के प्रिंटिंग बिलों के स्थान पर डीएवीपी की तरह सीए का सरकुलेशन प्रमाण पत्र मान्य करने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि परिशिष्ट 2 में जो औपचारिकताएं मांगी जा रही हैं उसमें कागजी कार्यवाही कम करते हुए समाचार पत्रों के नियमित होने पर उन्हें स्वत: ही नवीनीकृत कर दिया जाना चाहिए।  ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि वर्तमान समय में जो समाचार पत्र डीएवीपी में सूचीबद्ध हैं उन्हें स्वत: ही सूचना विभाग की शासकीय दरों पर सूचीबद्धता प्रदान की जाए।  
ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों के अनिवार्यता प्रमाण पत्र/मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है और बिल यह लिखकर लौटाए जा रहे हैं की गैर मान्यता चिकित्सालय में उपचार किया गया है जबकि कई जगहों पर न तो मान्यता प्राप्त और पैनल वाले चिकित्सालय हैं और न ही वहां पर कोई चिकित्सक हैं। इसलिए इस बिंदु पर गंभीरता से गौर करते हुए आयुष्मान कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए जिससे पत्रकारों को उपचार कराने में सुविधा हो। 
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार मोगा, महासचिव सुरेश पाठक, प्रचार मंत्री डॉ मदनमोहन पाठक आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

देहरादून में रविवार को मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास  त्रि वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रविवार को करे...