नेहरू युवा केन्द्र ने जियापोता में ग्रामीणो को समझाये सडक सुरक्षा के नियम
हरिद्वार 18 जनवरी (दिनेश कशयप संवाददाता गोविंद कृपा) रामलीला मैदान जियापोता में नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार दुवारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सहयोग नेहरू युवा मंडल अजीतपुर ने किया।कायर्क्रम के मुख्य अतिथि डॉ विशाल गर्ग ने अपने विचारों से सभी युवाओं को नेहरु युवा केंद्र दुवारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे मैं जानकारी दी।तथा उनसे लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक श्री मति अंकिता कोठियाल ने अपने विचार रखे ।तथा नेहरू युवा मंडलो को सम्बता प्रमाण पत्र भी दिए गए ।और कहा कि सभी युवा मंडल अपना बैंक में युवा मंडल या क्लब के नाम से खाते खुलवाले ताकि आगामी कार्यक्रम आपके दुवारा ही कराये जाये।थाना कनखल से आये संदीप चौहान जगजीतपुर चौकी इंचार्ज ने भी अपने विचार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट पहनने पर जोर दिया।और हेलमेट पहनने के लाभ बताये।कार्यक्रम में लगभग 60 युवाओ ने भाग लिया।जिसमे मुख्यतः दिनेश कश्यप ,वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप एवं हिमांशु,प्रखर,हरीश,सुभम,तनुज,राहुल,मनीष ,रोबिन,केहर सिंह राणा,आदि ने भाग लिया
No comments:
Post a Comment