योगी का फंडा


  • योगी काजुर्माना का फंडा.....(अनिल गुप्ता) 

  •  

  • अब्दुल अपने उपर लगे 7 लाख के भारी भरकम जुर्माने से बेजार रो रहा था....
     तभी योगी जी ने उसके सर पर हांथ फेरा और कहा, पगले सब तोड़ फोड़ तू अकेला तो नहीं न  कर रहा था... मगर फोटो  बस तेरी साफ अाई है...जो साथ में तोड़ रहे थे, उनका नाम बता..  तेरे जुर्माना की रकम बट जाएगी और जुर्माना कम हो जाएगा।
    अब्दुल की आंखो में चमक आ गई वो चीख के बोला मौलाना सादिक and 500 hundred other namazi☝️
    योगी जी मुस्कराए:- शाबास अब तेरा जुर्माना 1395 हो गया...कुछ और नाम याद आए तो वह भी बताना, जुर्माना राशि और घट जाएगा ।


अब्दुल की आंखो में फिर से चमक आ गई और चीख के बोला:- अब्बू एंड 10 brother विथ होल मोहल्ला☝️


योगी जी शाबास अब तुम्हारा जुर्माना बस 500 रुपया है भर और भाग ।
अब्दुल योगी सरकार की जय करता घर गया तो देखा, पूरा मोहल्ला मौलाना सादिक के साथ पूरे कागजात साथ में लेकर जुरमाना भरने थाने जा रहा था।


योगी जी," अरे यही तो कागजात हैं जो NRC/NPR में चाहिए डरते क्यों हो"
😆😊


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...