दिव्य प्रेम सेवा मिशन करेगा शरदोत्सव का आयोजन

दिव्य प्रेम सेवा मिशन करेगा शरदोत्सव का आयोजन 
11से 13 अक्टूबर तक चण्डी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजन में होगा भव्य आयोजन 
शरद पूर्णिमा 12 अक्टूबर को सांयकाल नव निर्मित गंगा घाट पर होगा भव्य गंगा आरती का आयोजन 
हरिद्वार 9 अक्टूबर  समाज सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन आगामी 11से 13 अक्टूबर तक चण्डी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजन में शरदोत्सव का आयोजन करने जा रहा है उक्त जानकारी आयोजन के सूत्रधार दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने प्रदान करते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन 11 से 13 अक्टूबर तक तीन दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन करने जा रहा है जिसमें प्रतिदिन गंगा जी की निर्मलता, स्वच्छता, और पर्यावरण रक्षा पर विचार गोष्ठी, जनजागरण रैली, नुकड नाटको तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार ईकाई के संयोजक आलोक शर्मा ने बताया कि शरदोत्सव का मुख्य आयोजन 12 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर सांयकाल भव्य गंगा आरती के साथ होगा जिसमें म0म0 स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के  संस्थापक आशीष गौतम जी के सानिध्य में बनारस से आऐ विप्र जन बनारस की गंगा आरती की भांति चण्डी घाट पर नव निर्मित गंगा घाट पर गंगा जी की विशेष आरती करेगे। जिसे देखने हजारों लोग गंगा घाट पर एकत्र होंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...