ये बच्चा हरिद्वार G D Hospital  पहुँच चुका है, कल बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया 

ये बच्चा हरिद्वार G D Hospital  पहुँच चुका है, कल बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया 


 कलियर में लावारिसी मिले बच्चे को पुलिस ने इलाज व जांच के लिए हरमिलाप रा0 जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि कल सुबह बच्चा उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा, उस के बाद बच्चे को किसी को गोद देने या संस्था को सौंपने की कार्यवाही की जाऐगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...