हरिद्वार 20 दिसंबर देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, धर्मांतरण, लव जेहाद, जनसंख्या वृद्धि, पहाड़ों में भौगोलिक परिवर्तन सहित संभल की तात्कालिक घटनाओं सहित अन्य कई ज्वलंत घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड ने अपने युवा संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्राएं शुरू करने का आह्वान किया हैं। उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिला केंद्रों पर शौर्य जागरण यात्राएं आयोजित की जाएंगी, इसी क्रम में बजरंग दल उत्तराखण्ड के नेतृत्व में संपूर्ण हिन्दू समाज के सहयोग से विराट शौर्य जागरण यात्रा आगामी 22 दिसंबर रविवार को अपराह्न 2 बजे भारत सेवा संघ आश्रम, देवपुरा चौक, हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।
बजरंग दल की विराट शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के प्रांत कार्यालय सेठ मुरलीमल धर्मशाला अपर रोड़ हरिद्वार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य, पराक्रम को जगाने और हिंदू समाज में संबल पैदा करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रहीं हैं। देश में षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। पहाड़ों में जनसंख्या वृद्धि, खतरनाक भौगोलिक परिवर्तन, मजार जेहाद, लव जेहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एक महाशक्ति बनना होगा। उत्तराखण्ड के युवाओं में उनके महापुरुषों के शौर्य और पराक्रम के भाव का जागरण करते हुए उनमें देश के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण की भावना का जागरण करेंगे। उत्तराखण्ड के जाग्रत युवाओं को उत्तराखण्ड के महान क्रांतिकारियों और वीरांगना नारियों आदि के योगदान से अवगत कराया जाएगा। युवाओं को उनके महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा।
अजय कुमार प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से हम उत्तराखण्ड का युवा सभी प्रकार के नशा से मुक्त हो, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो, छुआछूत जैसी कुप्रथा से हमारा समाज मुक्त हो और उत्तराखंडी युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जैसे प्रमुख विषयों को समाज के समक्ष रखेंगे और इन्हीं विषयों पर आगामी समय में गंभीरता से कार्य करेंगे। सौरभ चौहान प्रांत बालोपासना प्रमुख बजरंग दल ने कहा कि हम शौर्य जागरण यात्रा में स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा के साथ नागरिक कर्तव्यों के पालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषय हिन्दू समाज के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे। बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख रोहित शास्त्री ने कहा कि देश और उत्तराखण्ड के वीर महापुरुषों एवं वीरांगना नारियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। उत्तराखण्ड में जो आसन्न चुनौतियां समाज के समक्ष उपस्थित हैं, बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार वाक्य को आत्मसात करते हुए इन विकराल चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के साथ मजबूती से अडिग खड़ा है।
बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन के निमित्त व्यवस्था बैठक में प्रमुख रुप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम कपूर, जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर, नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, कार्तिक दिवाकर, हिमांशु सैनी, बबलेश चौहान, जयकरण उपाध्याय, अक्षय शर्मा, गोपाल भारद्वाज, प्रजीत कुमार, भूपेंद्र सैनी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment