देहरादून में हुई उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक

देहरादून 24 दिसंबर रविवार को देहरादून के शहीद स्थल कचहरी देहरादून में उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन की कार्यकारणी समिति की बैठक श्री गोवर्धन प्रसाद शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए 
1-सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी माह के अंत तक संगठन का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने जायेगा एवं उन्हें बार्षिक अधिवेशन हेतु आमंत्रित किया जायेगा  हल्द्वानी/देहरादून जहां भी वे आने को सहमत होंगे वहीं सम्मेलन किया जायेगा और तदनुसार स्थान व समय निर्धारित करने हेतु कार्य समिति की बैठक बुला कर निर्णय लिया जायेगा 
2-बार्षिक अधिवेशन के अन्त में संगठन की कार्यकारणी समिति के त्रैवार्षिक चुनाव प्रस्तावित है इसके लिए सभी जिलों से सदस्यता सूची मंगाई जायेंगी एवं वार्षिक अधिवेशन से पुर्व कार्य समिति की बैठक बुलाकर चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी जिनके निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जायेगी
3-संगठन की नियमावली में संशोधन करने हेतु श्री राकेश डोभाल एडवोकेट एवं श्री प्रेम सिंह दानू एडवोकेट दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया उनके सुझाव अनुसार वार्षिक अधिवेशन में नियमावली में संशोधन किया जायेगा
4-अंत में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं महासचिव को वार्षिक अधिवेशन हेतु सभी जिलों के संगठन को सर्कीय करने हेतु अधिकृत किया गया
मिटिंग में उपस्थित-
1-श्री गोवर्धन प्रसाद शर्मा -अध्यक्ष 
2-श्री ललित पंत -उपाध्यक्ष 
3-श्री राकेश डोभाल -उपाध्यक्ष 
4-श्री विजय गर्ग -कोषाध्यक्ष
5-श्री महिपाल सिंह रावत -महासचिव
6-श्री भुपेंद्र सिंह कंन्डारी-जिलाध्यक्ष देहरादून 
7-श्री यशपाल सिंह रावत -जिलाध्यक्ष पौड़ी 
8-श्री प्रेम सिंह दानू -कार्य-सदस्य
9-श्री हरेन्द्र सिंह रावत -वरिष्ठ सदस्य 
10-श्री अनन्त भास्कर -कार्य-सदस्य
11-श्री दिनेश चन्द्र रमोला -सदस्य
12-श्री ठाकुर सिंह गुसाईं -सदस्य

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...