कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार 9 नवम्बर  भारत की  प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई,

मुख्य अतिथि -श्री जग विजय सिंह लोधी जी, श्री खेम सिंह लोधी, जी,डां मोहर सिंह लोधी जी, हरियाणा  द्वारा किया गया है सभी लोधी  समाज के सम्मानित लोगों ने कार्यक्रम में पहुंच कर उपस्थित दर्ज कराई ।जय, प्रकाश लोधी ने आए हुए अतिथियो,का स्वागत किया। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित गन्ना समितियां के पदाधिकारी का स्वागत

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की जयंती मनाते हुए समिति के चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान — भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती मनाते हुए मुखर्...