शिक्षाविद गीता चौधरी को रोटरी क्लब कनखल ने किया सम्मानित





 शिक्षिका गीता चौधरी को रोटरी क्लब कनखल ने किया सम्मानित


हरिद्वार 8 सितंबर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट  कार्य करने वाली विभूति श्रीमती गीता चौधरी को बच्चों को आधुनिक और विज्ञान की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करने  और उन्हें विज्ञान की पढ़ाई में आधुनिक तरह से शिक्षित करने वाली बौंगला बहादराबाद स्थित आर्य इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती गीता चौधरी को  विगत दोनों शिक्षक दिवस पर रोटीरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारीयों ने विद्यालय में जाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब कनखल के  अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षकों - शिैक्षिकाओं को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित करता चला रहा है । इस बार आर्य इंटर कॉलेज बौंगला बहादराबाद में विज्ञान की शिक्षा देने वाली श्रीमती गीता चौधरी को सम्मानित किया गया है । श्रीमती गीता चौधरी विशेष कर बालिकाओं को विज्ञान वर्ग की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करती है जिससे वे भी समाज में अपना स्थान बना सके उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में बालिकाओं को आगे बढ़ने का कार्य और उन्हें विज्ञान की शिक्षा देने का कार्य महत्वपूर्ण प्रयास है जिसके लिए रोटरी क्लब का कनखल श्रीमती गीता चौधरी को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है अक्षय अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती गीता चौधरी के अतिरिक्त भी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है अवसर पर विद्यालय परिवार के अतिरिक्त रोटरी क्लब के पदाधिकारी  उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...