_मंगलौर_ अब की बार मांग रहा कमल - करतार
मंगलौर 3 जुलाई मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भगवानपुर चंदनपुर ,खेड़ा जट नंगला सलारूं ,मन्नाखेड़ी गांव में जनसंपर्क एवं जनसभाएं की जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद उनके साथ रहे। मन्ना खेड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर मंगलौर विधानसभा में इस बार कमल खिलाने की अपील की । भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने मंगलोर विधानसभा की जनता को अश्वसत करते हुए कहा कि मंगलौर का विकास ही मेरा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि हाजी और काजी की राजनीति ने मंगलोर विधानसभा को पिछड़ेपन के अलावा कुछ नहीं दिया है।
वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला हरिद्वार के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार ने अपने साथियों के साथ सकौती में होने वाले कल के चुनाव प्रचार की रूपरेखा बनाने के लिए भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष कनक सिंह पवार के साथ योजना बैठक की बैठक में बोलते हुए डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि मंगलौर प्रगति के पथ पर दौड़ना चाहता है और इस बार इस बार मंगलोर विधानसभा हाजी और काजी से मुक्त होकर कमल खिलाने की तैयारी कर चुकी है। सकौती की बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चे के उपाध्यक्ष आदित्य गिरी कार्यकारिणी सदस्य तिलक राम सैनी मीडिया प्रभारी संजय वर्मा हिंदी शब्द से युवा भाजपा नेता नितिन शर्मा आशीष सैनी
आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment