भाजपा युवा मोर्चा मंगलौर के महामंत्री निशांत शर्मा ने साथियों के साथ कावड़ यात्रियों को वितरित किया शरबत और प्रसाद

मंगलौर 30 जुलाई मंगलवार को  लिब्बाहेड़ी नेशनल हाईवे पर ओम शिव ढाबे के समीप भाजपा युवा मोर्चा मंगलौर




के महामंत्री निशांत शर्मा सोनू ने युवा साथियों एवं परिवार जनों के साथ  शिव भक्त कावड़ियों को शीतल शरबत एवं हलवे का प्रसाद वितरण किया उन्होंने बताया कि शिव भक्ति कावडियो की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें मेरे साथ युगल गौतम,अंकुर चौधरी,विकास कुमार, आकाश कुमार अंकित शर्मा, संजय शर्मा,  वंश शर्मा,  वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे  सभी साथियों एवं परिवार जनों ने शिव भक्तों कि पूरे मन एवं लगन से सेवा की, उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि भोले बाबा हमारे ऊपर अपनी कृपा दृष्टि ऐसे ही बनाए रखें ताकि हम इसी तरह शिव भक्तों की ऐसे ही लगातार सेवा करते रहे, । 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...