इंटरनेशनल जाट पार्लियामेंट संस्था का जाट संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित




 हरिद्वार १६  मई इंटरनेशनल जाट पार्लियामेंट संस्था का जाट संवाद कार्यक्रम का आयोजन जमालपुर स्थित राज राणा काम्प्लेक्स परिसर में हुआ जिसमें इंटरनेशनल जाट पार्लियामेंट संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार परसानिया एवं संस्था के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष टोनी वर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए जाट समाज के युवाओं एवं गणमान्य लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में अपनी राजनीतिकऔर आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए शिक्षा और व्यवसाय ही एकमात्र विकल्प है उन्होंने जाट समाज से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान करते हुए कहा कि नेता विधायक और एमपी तो मात्र 5 वर्ष तक प्रभावशाली रहते हैं लेकिन उच्च शिक्षित युवक 40 साल तक आईएएस पीसीएस और बड़ा अधिकारी बनकर अपने समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकते है इसलिए अपने बच्चों को संपत्ति ना देकर शिक्षा दे जमालपुर कला के पूर्व प्रधान सुशील राज राणा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शहर से बड़ी संख्या में समाजसेवी ,शिक्षक, डॉक्टर अधिवक्ता और युवाओं ने एकत्र होकर इंटरनेशनल जाट पार्लियामेंट के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ,आए हुए अतिथियों का स्वागत आजाद वीर, मोहित चौधरी, विपिन चौधरी, जगबीर सिंह, संजय चौधरी, झबरू सिंह शेखावत आदि ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...