शुक्रवार को हरकी पौडी पहुँचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डौली यात्रा

 17 मई को हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा :- महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी 


डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह पूरे वर्ष मनाया जाएगा


हरिद्वार 15 मई विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है इस वर्ष रजत जयंती समारोह का शुभारंभ 16 मई को देहरादून से होगा जिसमें इस यात्रा के संयोजक और सूत्रधार पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी डोली यात्रा को लेकर 17 मई दिन शुक्रवार को प्रातः  हर की पौड़ी पहुंचेंगे उपरोक्त जानकारी भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि उत्तराखंड भ्रमण के लिए हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के साथ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा को गंगा स्नान करवाने के पश्चात इस बार पहले जनपद हरिद्वार के भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा उसके पश्चात उत्तराखंड भ्रमण के लिए देव डोलिया जाएगी हरिद्वार में इस यात्रा के संयोजक समाजसेवी अमेश शर्मा ने बताया कि इस बार डोली यात्रा का राजत जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस परिपेक्ष में विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल से तीर्थ यात्रियों का जत्था देव डोलियों को लेकर पहले हर की पौड़ी पहुंचेगा जहां पर होटल हर की पौड़ी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोलियों का स्वागत किया जाएगा इसके बाद यह डोली यात्रा मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में एक माह के लिए उत्तराखंड भ्रमण पर रवाना होगी 16 जून को यात्रा का समापन


विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ पर होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...