कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री स्वामिनारायण आश्रम का 21 वा पाटोत्सव





 श्री स्वामिनारायण आश्रम में शुरू हुआ 21 व स्थापना समारोह

श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में गंगा पूजन गौ पूजन ,यज्ञ हवन के साथ शुरू हुआ श्री घनश्याम महाराज एवं गंगा मैया का स्थापना समारोह

हरिद्वार 13 मई तीर्थ नगरी हरिद्वार के भूपत वाला क्षेत्र में स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम का 21 वा पाटोत्सव संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री स्वामी हरी बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में गंगा पूजन गौ पूजन यज्ञ हवन के साथ प्रारंभ हुआ , राजकोट से आए यजमान परिवार के साथ गुजराती श्रद्धालुओं ने श्री स्वामिनारायण घाट से गंगाजल कलशो में भरकर शोभा यात्रा के साथ मंदिर पहुंचकर श्री घनश्याम महाराज एवं गंगा मैया का अभिषेक किया प्रातः काल संतों का भोजन भंडारा गौ सेवा कर श्रद्धालु भक्तों ने संत जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया ,श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने बताया कि मुख्य समारोह कल मंगलवार को सुबह श्री स्वामिनारायण मंदिर में पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगा जिसमें संत समाज भक्त जन मिलकर पूजा अर्चना करेंगे आज के कार्यक्रम में गुजरात के राजकोट से आए यजमान परिवार ने चंदू भाई चुन्नीलाल ,पुनीत कुमार ,हिरल बेन ,राकेश भाई मेधानी, वीर कुमार आदि ने संत जनों के लिए भोजन भंडारे आदि का आयोजन किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...