हरिद्वार 3 फरवरी विचार जागृति मंच के विस्तार को लेकर एक बैठक का आयोजन विचार जागृति मंच अध्यक्ष सुधीर शर्मा के आवास पर हुआ ,जिसमें विचार जागृति मंच महामंत्री डॉक्टर विशाल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष गौरव चक्रपाणि की उपस्थिति में जिले के महत्वपूर्ण पदों की आज घोषणा की गई,, साथ ही भव्य राम रथ यात्रा में श्री राम का सवरूप धारण करने वाले मुकुंज शर्मा का उनके जन्मदिन पर स्वागत किया गया, लक्ष्मण का पात्र निभाने वाले अभियांश भारद्वाज का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, ज्ञात रहे कि विगत 25 वर्षों से हरिद्वार जनपद में विचार जागृति मंच विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहा है ,,लेकिन वर्तमान समय में सामयिक सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए एक नई विचारधारा के साथ विचार जागृति मंच का पुनर्गठन वार्ड स्तर तक किए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ,इसी श्रृंखला में आज सुधीर शर्मा अध्यक्ष विचार जागृति मंच के आवास पर विचार जागृति मंच के जिला अध्यक्ष पद का दायित्व अनिल कौशिक रिटायर्ड स्टेट डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार को सौंपा गया तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय और जागरूक व्यक्तित्वो को जोड़ने की एवं यथाशीघ्र विचार जागृति मंच का पूरे जिले में गठन करने की जिम्मेदारी अनिल कौशिक सहित आशुतोष शर्मा रिटायर्ड सीनियर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक एवं अनिरुद्ध वशिष्ठ रिटायर्ड असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर एल आई सी को सौंप गई, इस अवसर पर अनिल कुमार कौशिक ,अनिरुद्ध वशिष्ठ एवं आशुतोष शर्मा का माल्यार्पण कर एवं पटका पहनाकर विचार जागृति मंच के पदाधिकारियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया,, बैठक के दौरान विचार जागृति मंच के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि आज समाज में एक बेहतर वैचारिक क्रांति लाई जानी जरूरी है जिसके लिए हर क्षेत्र में जागरूकता लाई जाने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ीयो के बीच बेहतर तालमेल बैठ सके इसके लिए संस्कार विहीनता के दौर को समाप्त किया जाना आवश्यक है,विचार जागृति मंच महामंत्री डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा कि वर्तमान समय में निश्चित रूप से देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी जैसे नेतृत्व के होते हुए देश की परिस्थिया तो बदली है लेकिन आज समाज में प्रत्येक नागरिक की मनस्थिति को भी सकारात्मक रूप से बदले जाने की बहुत जरूरत है ,,तभी रामराज की सार्थकता सिद्ध हो सकती है,इसी को लेकर विचार जागृति मंच के प्रयास वार्ड स्तर तक निरंतर जारी रहेंगे ,,नए दायित्वों को ग्रहण करते हुए विचार जागृति मंच के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक ने कहा कि समाज के युवा वर्ग, मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिक जनों तथा वर्तमान के अभिभावकों के बीच विचार जागृति मंच,, जाकर एक सकारात्मक वैचारिक क्रांति पैदा करने का कार्य करेगा,, इसी क्रम में आशुतोष शर्मा एवं अनिरुद्ध वशिष्ठ ने कहा कि निश्चित रूप से विचार जागृति मंच द्वारा किए जाने वाले प्रयास सराहनीय है और समाज के नागरिकों को भारी संख्या में विचार जागृति के साथ जुड़ना चाहिएऔर साथ ही बेहतर प्लेटफार्म दिए जाने को लेकर उन्होंने प्रतिबिंब न्यूज़ चैनल को साधुवाद का पात्र बताया, इसी क्रम में विचार जागृति मंच के भव्य श्री राम रथ यात्रा में श्री राम का स्वरूप धारण करने वाले ईमुकुंज शर्मा के जन्मदिन पर आज उनको शुभकामनाएं दी गई तथा उनका माल्यार्पण का स्वागत किया गया,,साथ ही भव्य राम रथ यात्रा में लक्ष्मण का स्वरूप धारण करने वाले अभियांश भारद्वाज का भी मंच की ओर से आभार प्रकट करते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ,, बैठक में मुख्य रूप से रजत अग्रवाल, जगदीश लाल पाहवा,विशाल चौहान ,विनीत धीमान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
Subscribe To
Featured Post
कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
#casualLeaveApplication
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment