ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि को दी संत समाज ने श्रद्धांजलि


*धूमधाम से मनाया गया ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी पूर्व विधायक हरिद्वार का निर्वाण दिवस समारोह।* 

राजसत्ता और धर्मसत्ता का समन्वय थे ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

त्याग और तपस्या से परिपूर्ण था ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का जीवन-स्वामी राममुनि

हरिद्वार, 29 फरवरी। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि का 13वां निर्वाण दिवस संत महापुरूषों के सानिध्य एवं श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में भीमगोड़ा स्थित संत मंडल आश्रम में समारोह पूर्वक मनाया गया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि के शिष्य एवं संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राममुनि महाराज के संयोजन में आयोजित निर्वाण दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राजसत्ता धर्म सत्ता के बिना अधूरी है। हरिद्वार में भाजपा की विजय पताका फहराकर इतिहास रचने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि राजसत्ता और धर्मसत्ता का समन्वय थे। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान और राम मंदिर आंदोलन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। योग गुरू आचार्य कर्मवीर ने कहा कि पूर्व विधायक ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि ने सनातन धर्म और अध्यात्म का प्रचार प्रसार करने के साथ समाज को एकजुट करने में अहम योगदान दिया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि के विचार और उनकी शिक्षाएं सदैव समाज का मार्गदर्शन करती रहेंगी। बाबा हठयोागी एवं स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि दिव्य संत थे। सदैव भक्तों और समाज कल्याण के लिए समर्पित रहने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि महाराज का आदर्शपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। महमंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी एवं महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि ने संत समाज के प्रेरणा स्रोत और भक्तों के लिए प्रेरणा के पुंज थे। महामंडलेश्वर स्वामी यतिन्द्रानंद गिरी एवं महंत नवल किशोर दास ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि संत समाज की दिव्य विभूति थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वामी राममुनि महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का पूरा जीवन त्याग और तपस्या से परिपूर्ण रहा। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप में ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूदेव के दिखाए मार्ग पर चलते आश्रम की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन स्वामी रविदेव शास्त्री ने किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी संत महापुरूषों ने एक स्वर में हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी की। संतों ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है। लोकसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व संत द्वारा किए जाने पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार का विकास होगा।  

इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी, बाबा हठयोगी, आचार्य कर्मवीर, महंत नवल किशोर दास, महंत रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत प्रबोधानंद, महंत गोविंददास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी ज्ञानानंद स्वामी जगदीश दास, भक्त दुर्गादास, स्वामी कृष्ण स्वरूप, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी निर्मल दास, स्वामी अनंतानंद, श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,  पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, राकेश गिरी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड, रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जी, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम जी प्रमोद शर्मा जी, प्रदीप चौधरी, अनुज सैनी, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, पार्षद पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जी , पूर्व पार्षद महावीर वशिष्ठ और विनीत जोली , भाजपा नेता विशाल गर्ग जी, जगदीश लाल पाहवा, संदीप सिंघानिया  भाजपा नेता, पवनदीप कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, तरूण नैय्यर, सतीश गोला, रामजीलाल प्रजापति, राहुल सह संयोजक धर्म जागरण, मांगेराम प्रजापति, सत्यवान प्रबंधक, विनोद शर्मा सेवादार, प्रदीप प्रजापति, शिवकुमार कश्यप, रविन्द्र प्रजापति, धर्मपाल खोवाल, राम मेहर, आदित्य प्रजापति, डॉ बबीता योगाचार्य, श्रीराम जी, संगीता प्रजापति, सहित हज़ारों की संख्या में संत महापुरूष एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...