पैरा खिलाड़ी भुवन गुणवंत ने जीते पदक

 खेल महाकुंभ में पैरा खिलाड़ी भुवन ने जीते दो पदक


हल्द्वानी 5 जनवरी उत्तराखंड शासन द्वारा आयोजित, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड के सौजन्य से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, खेल महाकुंभ 2023 में नैनीताल जिले के हल्दूचौड निवासी राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने जैवलिन थ्रो एवं शॉट पुट थ्रो में ब्रोंज मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बताते चलें कि भुवन गुणवंत एक सड़क हादसे में वर्ष 2010 में अपने दोनों पैर गवाने के बाद 100% दिव्यांग हो चुके थे। लेकिन अपनी दुर्घटना के प्रारंभिक वर्षों में वह काफी समय तक निराश एवं असहाय जिंदगी जी रहे थे। परन्तु अपने जोश एवं जज्बे के बल पर वर्ष 2017 से वे लगातार पैरा खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इससे पूर्व भी वह अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पैरा खेलो में अपना परचम लहरा चुके हैं। उनके इसी मेहनत और लगन के बल पर राज्य सरकार एवं विभिन्न संगठन उनको अनेक सम्मानों से नवाज चुके है। वर्तमान में श्री गुणवंत लगभग 52 वर्ष की आयु पर करने के बाद भी अपने प्रतिद्वंदियों को खेल के मैदाने में लगातार पटकनी देते आ रहे हैं। वे बताते हैं कि इस समय भी एथलेटिक्स खेल विद्या में लगभग पूरे राज्य से 47 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने गोला एवं भाला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। जिससे उनके परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग उनको बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल मय भविष्य की भी कामना कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...