डॉ विशाल गर्ग के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मनाया नगर विधायक मदन कौशिक का जन्मदिन

 धर्मनगरी के विकास में मदन कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 11 जनवरी। नगर विधायक मदन कौशिक के जन्म दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं गोविंदघाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और उनकी दीघार्यू तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक जन-जन के प्रिय नेता हैं। धर्मनगरी के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। कैबिनेट मंत्री रहते हुए मदन कौशिक ने अनेक योजनाओं का लाभ शहर को दिलाया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पांच बार के विधायक मदन कौशिक हमेशा ही जनता के बीच रहकर जनसमस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देते हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता मां गंगा से उनकी दीघार्यू और उज्जवल भविष्य की कामना करता है। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अन्नु कक्कड़ ने कहा कि जन-जन के प्रिय नेता विधायक मदन कौशिक ने अनेकों विकास की सौगात धर्मनगरी के नागरिकों को दी हैं। भूमिगत बिजली, रसोई गैस लाइन के अलावा मेडिकल कालेज हरिद्वार को उपलब्ध कराने में विधायक मदन कौशिक की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। भाजपा को मजबूती प्रदान करने में विधायक मदन कौशिक का अनुकरणीय योगदान रहता है। इस अवसर पर निखिल कौशिक, हिमांशु, सौरभ शर्मा, प्रशांत ठाकुर, विक्रम सिंह, आलोक शर्मा, जीवन शास्त्री, आदेश कुमार, पंडित केशव शास्त्री, अमन भटनागर, दीपिका धीमान, निशा प्रजापति, रेखा ओझा, उषा कटारिया, उमा चैहान, संगीता गिरी, इंदु सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...