बहादराबाद में निकाली गई कलश यात्रा

हरिद्वार / बहादराबाद 21 जनवरी ( निर्भय ) बहादराबाद निकटवर्ती ग्राम अत्मलपुर बोंगला में रामलला, राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गांव में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम में आसपास से हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया कलश यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए राम व शिव मंदिर वटवृक्ष कमेटी ने घोड़ा,ऊंट,ट्रैक्टर ट्राली,कार व अन्य गाड़ी पर विभिन्न प्रकार की झांकियां बनाई गई। जिस पर भगवा वस्त्र में नाच गाने में लोग मस्त रहे। वही उज्जैन से डमरू बजाने वाले आमंत्रित किए हुए थे। तो राजस्थान से ऊंट सजाकर मंगवाए गए थे। कोई शिव पार्वती नृत्य कर रहा था तो कोई विशाल काय हनुमान बनकर आकर्षित कर रहा था।महिलाओं ने भगवा वस्त्र धारण यात्रा को मंगलमय बनाया। ग्राम बोंगला के विभिन्न स्थानों पर घूमती हुई यात्रा वट वृक्ष मंदिर टोल प्लाजा के समीप खादर पहुंची। जहां सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद भी  वितरित किया गया। 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें आयोजन उपरांत प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। इस व्यवस्था में वीर प्रताप चौहान,मनोज चौहान,सुनील चौहान,प्रदीप चौहान, योगेंद्र चौहान, योगेश चौहान,शक्ति चौहान,मनोज लम्बरदार,विवेक चौहान, उधम सिंह चौहान, अनुज चौहान, रामू चौहान, रजनीश चौहान, विवेक चौहान,शेर चौहान, संजीव चौहान, लोकेश चौहान, डॉ जितेंद्र, उदय चौहान, अर्जुन चौहान, निखिल चौहान, वंशु, अर्पित चौहान, अश्वित चौहान, रितिक चौहान,सोनम चौहान आदि अनेक लोगों ने सहयोग प्रदान किया दूसरी और भाजपा के एक अन्य नेता   रेशु चौहान के नेतृत्व में भी कलश यात्रा निकाली गई।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...