राम भक्त घर-घर वितरित कर रहे हैं अक्षत और निमंत्रण पत्र
अक्षत वितरण समिति राम भक्तों के साथ जगा रही है राम नाम की अलख, उत्साह के साथ राम भक्त कर रहे हैं अक्षत वितरण समिति का स्वागत
हरिद्वार 11 जनवरी ( संजय वर्मा ) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के जमालपुर कला में राम भक्त घर-घर जाकर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र और पवित्र अक्षत बांट रहे हैं जमालपुर में अक्षत वितरण समिति के संरक्षक एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, अध्यक्ष झबरू सिंह शेखावत , उपाध्यक्ष संजय वर्मा, सदस्य तिलक राम सैनी ,गणेश अग्रवाल एवं सहयोगियों के साथ अक्षत वितरण समिति ने जमालपुर कला के जेवीजी कॉलोनी ,सोशल एनक्लेव, मधुर विहार तथा बाजार में घर-घर जाकर अक्षत वितरित किए और निमंत्रण पत्र वितरित किए राम भक्तों ने अक्षत वितरण समिति का जगह-जगह पर स्वागत किया समाजसेवी सुखपाल सैनी, विजयपाल नामदेव ,राजपाल साधुराम सैनी
आदि ने अपने प्रतिष्ठान और घरों पर पहुंचे राम भक्तों का जलपान कराकर स्वागत किया और साथ मिलकर अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया भाजपा ओबीसी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी ,ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार आदि ने अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राम भक्तों का अभिनंदन किया ।
No comments:
Post a Comment