कालेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट ने किया गंगा पूजन

 हरिद्वार में कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया मां गंगा जी का पूजन       

हरिद्वार 6 दिसंबर  गोविन्द पूरी घाट पर सामाजिक संस्था कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने माँ गंगा जी को दूध फूल चढ़ा कर माँ गंगा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दे की आगामी 2024 में लोक सभा चुनाव  में निर्वाचन आयोग द्वारा 2024 के सफल संपादनार्थ जनपद के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने व आगामी निर्वाचन के दौरान मतदाताओं की मतदान प्रति - शत प्रतिशत भागीदारी बढ़ाये जाने के लिए मतदाताओं के बिच स्वीप कर्यक्रम के अंतर्गत प्रचार प्रसार के लिए कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) को नियुक्त किया गया, जिसके चलते उन्होंने माँ गंगा जी को दूध फूल चढ़ा कर माँ गंगा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही अन्य राज्यों से कई सामाजिक संस्थाएं भी वैशाली शर्मा को बधाई देने हरिद्वार पहुचे । कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आये सामाजिक संस्थाओ के सदस्यो का जोरदार स्वागत किया गया। अपने-अपने स्तर से सामाजिक कार्य कर रहे संस्थाओं के सदस्यो को सम्मानित पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में सुनील चाहर (भरतपुर), हेमलता शर्मा (भोपाल), दीपमाला (गाजियाबाद), रामरतन (व्यास),रामगोपाल शर्मा (जयपुर), मानवेंद्र चौधरी (भरतपुर), हेमलता मौर्य (दिल्ली),दामिनी सिंह (दिल्ली), चांदनी (दिल्ली), पूनम भटनागर,शेफाली अरोरा,आशा रानी,रितिका खत्री,पूजा पाल, नीरज सिरोही, अनिल कुमार पाल, शालू बेरी, सागर सैनी,मंजुल तोमर, शालिनी शर्मा, श्याम सैनी, वीरेंद्र यादव, ललित सैनी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...