शांतिकुंज में कला उत्सव में विद्यार्थी प्रस्तुत कर रहे हैं उत्तराखंड की संस्कृति के रंग

 शांतिकुंज में  तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का हुआ  शुभारंभ

शुचिता व अनुशासन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें ः केके गुप्ता

कला उत्सव में पारंपरिक लोकगीत सहित दस विधाओं में विद्यार्थी दिखायेंगे अपना हुनर


हरिद्वार 5 दिसंबर ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ।  इस उत्सव में हरिद्वार, देहरादून, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी सहित उत्तराखण्ड के सभी तेरह जिलों के 248 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के तत्त्वावधान में आयोजित हो रहा है।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर है। इस समय अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ उत्सव, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपने कौशल, हुनर, ज्ञान को परिमार्जित करना चाहिए। शांतिकुंज में आयोजित कला उत्सव आप सभी के जीवन में प्रगति का संदेश लेकर आया है। गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मंडल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने भी कला उत्सव की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी।

उत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी श्री के के गुप्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड आध्यात्मिक भूमि है। शांतिकुंज के कण-कण में आध्यात्मिक ऊर्जा समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि शुचिता व अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, आप अवश्य सफल होंगे। गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा ने कहा कि कला उत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी करें। आपकी लगन व मेहनत सफलता के द्वार खोलेगा। विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्व्यसन तन, मन, धन सभी को खोखला कर देता है।

तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय कला उत्सव में उत्तराखण्ड के सभी जिलों के 248 विद्यार्थी शास्त्रीय संगीत, गढ़वाली संगीत-नृत्य, कुमाँउनी संगीत-नृत्य, चित्रकला, नाटक, उत्तराखण्ड की पारंपरिक गीत सहित दस विधाओं में अपने कौशल व हुनर का प्रदर्शन करेंगे। तो वहीं इस प्रतियोगिता में संगीत विधा के विशेषज्ञगण श्री राजकुमार वैष्णव, श्री ओंकार पाटीदार, श्री संतोष नामदेव, श्री टीकेश्वर बिसेन निर्णायक होंगे। उद्घाटन सत्र का संचालन श्री प्रद्मुम्न रावत, सहायक राज्य परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड ने किया। इस अवसर पर श्री सुधीर उनियाल-जिला समन्वयक हरिद्वार, श्री संजय गर्ग-प्रधानाचार्य वीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर सहित राज्य के समस्त राजकीय, अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...