एसएम जै एन पीजी कॉलेज से खो खो प्रतियोगिता के लिए चार छात्राओ का हुआ चयन

 नाॅर्थ जोन खो-खो टीम में एसएमजेएन की चार छात्राओं का चयन

हरिद्वार 14 दिसम्बर, ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार

 नाॅर्थ जाॅन महिला ) खो-खो प्रतियोगिता हेतु एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज की चार छात्रा  कु नंदनी, प्रिया, रीबा तथा दीक्षा का चयन होने के बाद काॅलेज खेलकूद समिति तथा कालेज परिवार द्वारा समस्त चयनित छात्राओं का स्वागत कर शुभकामनायें प्रेषित की गयी।  

प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने चयनित छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतिभाओं को महाविद्यालय स्तर पर और भी अधिक विकसित किया जायेगा। प्रो. बत्रा ने नाॅर्थ जोन महिला टीम में महाविद्यालय की चार छात्राओं का चयन होने पर मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, सहायक क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल व क्रीड़ा प्रशिक्षक मनोज मलिक, रंजीता तथा खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा की प्रशंसा की।  

छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने छात्राओं को खेलों में और अधिक प्रोत्साहित करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। 

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने चयनित छात्राओं को बधाई दी।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...