सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों ने सांसद निशंक के कार्यों को सराहा*


हरिद्वार 13 दिसंबर


सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम के तहत हरिद्वार लोकसभा के अंर्तगत आने वाले कई गांवों में सांसद प्रतिनिधि राजेश कुंवर व प्रभारी मोहित के नेतृत्व में कई न्याय पंचायतो में कैंप लगाकर लोगो की समस्याओं का निदान किया गया । इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई। क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित  अधिकारियों ने उसका निराकरण मौके पर ही किया।  'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम में  एक दर्जन गांवों के लोगों ने प्रतिभाग किया। ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, बिजली, पेयजल, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, यातायात, खाद्यान्न व कृषि-उद्यान महकमे से संबंधित समस्याओं से डीएचओ को अवगत कराया।

ग्रामीणों ने कहा कि 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शिकायत की गई, जिन पर ठोस कार्रवाई की गई। ऐसे में लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन और अपने सांसद निशंक के प्रति और मजबूत हुआ है । ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा को लेकर अपने सांसद की तारीफ भी की । सांसद प्रतिनिधि राजेश कुंवर द्वारा क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों से नोडल अधिकारी को अवगत कराया।

नोडल अधिकारी एवं डीएचओ  ने ग्रामीणों को उनकी प्रमुख समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक , प्रभारी अधिकारी उद्यान ,  वीडीओ , ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...