बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भगवानपुर 16 दिसंबर



मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार विभिन्न विधाओं का आयोजन निरंतर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कर रहा है जिसके अंतर्गत वर्ष 2024 में होने वाले मतदान को 100% तथा बुद्धिमता पूर्ण मतदान करने के लिए जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जाता है। 

 16 दिसंबर ,को विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया तथा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सुंदर आकर्षक रंगोलिया का निर्माण तथा प्रेरक प्रेरक शिक्षाप्रद एवं तथ्य पूर्ण निबंध लिखकर छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन को सफल बनाया। दोनों प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया जिनके परिणाम प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।

जहां निबंध प्रतियोगिता में सुंदर निबंध लिखकर ने प्रथम स्थान कुमारी सादिया कक्षा 9 ब तथा ने द्वितीय स्थान कुमारी कशिश कक्षा 10 ब तथा कुमारी  कशिश 9 ब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं पर रंगोली प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दर्शनीय रंगोलिया का निर्माण कर कक्षा12 की छात्राओं ताजमीन सोफिया सानिया शीबा ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 11की छात्राओं अंशिका छवि विशाखा राशि ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 11 की ही छात्राओं सारिका रसिका भावना वंशिका तनुशा संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने मतदाता के विभिन्न अधिकारों कर्तव्यों को समझा तथा अपने अभिभावकों एवं क्षेत्र के सभी लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित वरिष्ठ अध्यापक श्री संजय पाल एवं मतदान जागरूकता प्रभारी श्री रजत बहुखंडी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता संबंधित विभिन्न जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...