पतंजलि में आयोजित किया गया मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर

 


समृद्ध ग्राम बना मधुमक्खी पालकों तथा किसानों की समृद्धि का माध्यम


मधुमक्खी पालकों तथा किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


हरिद्वार, 09 नवंबर। समृद्ध ग्राम, पतंजलि प्रशिक्षण केंद्र में मधुमक्खी पालकों तथा किसानों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम NIMSME के सहयोग से आयोजित किया गया। 

परम पूज्य स्वामी रामदेव जी की दिव्य प्रेरणा तथा पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के मार्गदर्शन से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार जिला मुख्य होर्टिकल्चर अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह जी तथा हनी ऑफिसर श्री सेठी माल जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्हें मधुमक्खी पालन, प्रजाति, समस्या तथा समाधान के साथ-साथ सुमधु ऐप द्वारा शहद के संपूर्ण ट्रेसेबिलिटी सॉल्युशन के बारे में बताया गया। उन्हें शहद उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ उसकी बिक्री बढ़ाने तथा आजीविका अभिवृद्धि हेतु भी प्रोत्साहित किया गया। 

यह कार्यक्रम नेशनल बी-बोर्ड के सहयोग से राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग संस्थान हैदराबाद तथा समृद्ध ग्राम, दिव्य योग मंदिर (ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका अभिवृद्धि के साथ-साथ स्वावलंबन प्रदान करना है। इसमें पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...