भगवान शिव से की भारत की जीत की कामना

 वर्ड कप में भारत की जीत की कामना को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया भगवान शिव का दुग्धाभिषेक

वर्ड कप


जीतकर इतिहास दोहराएगी भारतीय टीम-विशाल गर्ग

हरिद्वार, 18 नवम्बर। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर स्थित भगवान महादेव का दुग्धाभिषेक कर क्रिकेट वल्र्ड कप फाईनल में भारत की जीत की प्रार्थना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से भारतीय टीम वल्र्ड कप फाईनल जीत कर इतिहास रचेगी। संत समाज का आशीर्वाद और भारत के करोड़ों लोगों की दुआएं भारतीय टीम के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वल्र्ड कप टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीते हैं। टीम के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भारत की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा फाईनल मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। जिससे टीम का मनोबल बढ़ेगा और सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे। समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि संतों के आशीर्वाद एवं मां मनसा देवी व मां गंगा की कृपा से भारत विश्व कप अवश्य जीतेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज लगातार धार्मिक अनुष्ठान कर राष्ट्र की एकता अखण्डता का संदेश दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अवश्य ही वल्र्ड कप जीतकर इतिहास दोहराएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम वर्क से ही खिलाड़ियों को अवश्य कामयाबी हासिल होगी। पूरा देश भारतीय टीम की और आस भरी नजर से देख रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...