प्रोफेसर सुनील बत्रा को किया गया सम्मानित

 ‘प्रिंसिपल आफ द ईयर’ बनने पर प्रो. बत्रा को सी.ए. हरि रतूड़ी अध्यक्ष आईसीएआई हरिद्वार ब्रान्च ने किया सम्मानित

महन्त शुभम गिरि एवं पूर्व प्राचार्य प्रो पी एस चौहान ने कालेज पहुँच कर किया सम्मानित

हरिद्वार 01 नवम्बर, 2023  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को ‘प्रिंसिपल आफ द ईयर’ पुरस्कार मिलने पर आज महन्त शुभम गिरि ने महाविद्यालय पहुंचकर प्रो. सुनील कुमार बत्रा को फूल-माला पहनाकर, शाॅल व भगवान श्री परशुराम का चित्र

 भेंटकर सम्मानित किया। 

प्रो. बत्रा को सम्मानित करते हुए महन्त शुभम गिरि ने कहा कि प्रो. बत्रा ने न केवल महाविद्य़ालय का नाम अपितु पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने प्रो. बत्रा के सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की। 

सम्मान समारोह की इस श्रृंखला में सी.ए. हरि रतूड़ी, अध्यक्ष, आईसीएआई हरिद्वार ब्रांच तथा सी.ए. सुमित कुमार शर्मा, सचिव, आईसीएआई हरिद्वार ब्रांच तथा सी.ए. परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक सी ए जोनी अरोड़ा ने संयुक्त रूप से प्रो. बत्रा को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह आईसीएआई के लिए गर्व की बात है कि जनपद के केवल एस.एम.जे.एन. काॅलेज में ही सी.ए. परीक्षा का परीक्षा केन्द्र रहता है। उन्होंने कहा कि प्रो. सुनील कुमार बत्रा का नेतृत्व सच्चे अर्थों में एक प्रशासनिक नेतृत्व है और प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा प्रो. बत्रा के विनम्र एवं उत्साही व्यक्तित्व का कायल है। उन्होंने प्रो. बत्रा ने उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य प्रो. पी.एस. चौहान ने कालेज पहुंच कर प्रोफेसर सुनील बत्रा को अपनी बधाई दी। इस अवसर पर सी ए निशा मुंजाल, अभिनव तिवारी, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. विजय शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, विनीत सक्सेना, आलोक शर्मा आदि उपस्थित रहें। 

वहीं आज सी.ए. हरि रतूड़ी, अध्यक्ष, आईसीएआई हरिद्वार , सी.ए. सुमित कुमार शर्मा, सचिव, आईसीएआई हरिद्वार चेप्टर, सी.ए. परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक श्री जौनी अरोड़ा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने परीक्षा केन्द्र पर सी.ए. की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। अंत में प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...