श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर में नवरात्रों में हो रही है पूजा अर्चना

 श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रों मे हो रही है पूजा अर्चना


हरिद्वार में माता वैष्णो देवी का प्रतिरूप है श्री सिद्ध पीठ पूज्य लाल माता मंदिर

हरिद्वार16 अक्टूबर सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित श्री सिद्ध पीठ  लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रों के अंतर्गत आश्रम के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में प्रतिदिन देवी आराधना , कन्या पूजन, यज्ञ हवन का आयोजन हो रहा है। नवरात्रि के दूसरे दिन गंगा माता आई हॉस्पिटल के सचिव सुरेश गोयल परिवार सहित पूज्य माता लाल देवी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में प्रतिभाग कर देवी भगवती की पूजा आराधना की इस अवसर पर लाल माता मंदिर के संचालक भक्ति दुर्गा दास ने कहा कि पूज्य माता लाल देवी मंदिर सिद्ध पीठ हैजो माता वैष्णो देवी का प्रतिरूप है उन्होंने कहा कि माता लाल देवी ने इस स्थान को अपने जप, तप से सिद्ध किया हुआ है और उनकी कृपा निरंतर आने वाले भक्तों पर बरसती रहती है , उन्होंने कहा कि पूज्य माता लाल देवी मंदिर हरिद्वार में सेवा सुमिरन का केंद्र है जहां पर आने वाले तीर्थ यात्रियों कोआश्रय भंजन प्राप्त होता है वहीं उनकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...