*प्रोफेसर (डा0) नरेश चौधरी को उत्कृष्ठ कार्यो के लिये श्री अवधूत मण्डल आश्रम की ओर से विशेष रूप से किया गया सम्मानित।*
हरिद्वार 25 अक्टूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/सचिव इण्डियन रेडक्रास प्रोफेसर (डा0) नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ साथ समाज में किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिये श्री अवधूत मण्डल आश्रम हनुमान मन्दिर की ओर से पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी सन्तोषानन्ददेव महाराज ने बद्रीनाथ धाम आश्रम के लोकार्पण समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी सन्तोषानन्द ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के साथ जन समाज में की जा रही अपनी समर्पित सेवा से एक सच्चे, कर्मठ, मेहनती समाजसेवी स्वयंसेवक के रूप में जन जन में लोकप्रिय हैं, डा0 नरेश चौधरी द्वारा किये जा रहे समर्पण भावना से किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो के लिये अवधूत मण्डल आश्रम के परिवारजन/भक्तजन भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी सन्तोषानन्ददेव महाराज ने कहा कि अवधूत मण्डल आश्रम द्वारा जो भी जनसमाज के कार्य किये जाते हैं उन सभी में भी डा0 नरेश चौधरी तत्परता से अग्रणी सहयोग करते हैं। डा0 नरेश चौधरी ने श्री अवधूत मण्डल द्वारा सम्मान प्राप्त होने पर पीठाधीश्वर स्वामी सन्तोषानन्द महाराज, अवधूत मण्डल के सभी परिवारजन एवं अपने सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समय समय पर जो मुझे समाज से सम्मान मिलता है उससे मेरी दिन दोगुनी रात चौगुनी ऊर्जा बढती है तथा और अधिक सेवा के लिये प्रोत्साहित करती है जिससे मैं ओर अधिक चुनौतीपूर्ण टास्क का नेतृत्व करने के लिये हर समय स्वयं ही तत्पर रहता हुं और जब चुनौतीपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाते हैं तो उससे मुझे जो आत्मसंतुष्ठि मिलती है वह ही मेरे लिये सबसे बडा पुण्य और मेरे जीवन की अनमोल, अतुल्यनीय पुंजी है जिसको समय समय पर जनसमाज एवं मेरे शुभचिंतक शुभकामनाओं से बढाते रहते हैं। समारोह में उपस्थित महामण्डलेश्वर बच्चन दास, स्वामी गोपालदास, स्वामी आशुतोषदेव, स्वामी ओमकारदेव, स्वामी बलदेव, मुख्यमंत्री के सचिव डा0 एस0एन0पाण्डेय, जनपद चमोली के अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नताशा सिंह, एस0डी0एम0 कुमकुम जोशी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने भी डा0 नरेश चौधरी को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment