श्री रामलीला समिति भूपतवाला के मंच पर हुआ ताड़का वध

 संस्कार व संस्कृति की संवाहक है रामलीला : स्वामी आनन्द बल्लभ शास्त्री

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, स्वामी आनन्द बल्लभ शास्त्री, संत हिमांशु, विदित शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया राम-सीता जन्म, ताड़का वध की रात्रि का शुभारम्भ 

हरिद्वार, 13 अक्टूबर ( संजय वर्मा  )




श्री सीताराम नाट्य कला संस्थान से सम्बद्ध श्रीरामलीला समिति रजि. भूपतवाला, हरिद्वार द्वारा आयोजित 44वें वार्षिकोत्सव की श्रीराम-सीता जन्म, ताड़का वध की रात्रि का शुभारम्भ भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, स्वामी आनन्द बल्लभ शास्त्री, संत हिमांशु, विदित शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वामी आनन्द बल्लभ शास्त्री ने कहा कि रामलीला संस्कार व संस्कृति की संवाहक है। रामलीला मंचन से युवा पीढ़ी में स्नेह, सम्मान, समन्वय, सहयोग की भावना जाग्रत होती है। पाश्चात्य संस्कृति के इस युग में निश्चित रूप में रामलीला को देखकर जीवन सार्थक होता है। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम की लीला का मंचन युवा पीढ़ी को अपसंस्कृति से बचने की शिक्षा देते हुए समाज व राष्ट्र की रक्षा की प्रेरणा देता है। उन्होंने रामलीला समिति भूपतवाला को 44वें वार्षिकोत्सव आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र के युवा इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं उससे क्षेत्र की जनता को स्तरीय रामलीला मंचन देखने का अवसर मिल रहा है।

संत हिमांशु ने कहा कि राम नाम स्मरण ही मनुष्य का कल्याण करता है। श्राद्ध पक्ष व नवरात्र काल में रामलीला का मंचन देखना निश्चित रूप से विशेष पुण्यदायी होता है। उन्होंने कहा कि संत समाज सदैव रामलीला मंचन में अपना सहयोग, आशीर्वाद प्रदान करेगा।

भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि स्व. दुर्गाशंकर भाटी द्वारा प्रारम्भ की गयी रामलीला समिति भूपतवाला अपने 44वें वार्षिकोत्सव का आयोजन कर रही है। 80 के दशक में रामलीला समिति का गठन करने वाले सभी पूर्व पदाधिकारियों व कलाकारों का समिति को विशेष सम्मान करना चाहिए। 

रामलीला समिति के महामंत्री नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष गगन यादव, सूर्यकान्त शर्मा, संगठन महामंत्री दीपक प्रजापति, प्रशांत पाल, तरूण सैनी, आदित्य यादव, सावंत शर्मा, जितेन्द्र यादव, सत्यम प्रजापति, सोनू सैनी, निदेशक सचिन गौड़, पवन यादव ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मंच संचालक विकास राणा व गणेश गैरोला ने किया।  

इस अवसर पर राम के अभिनय में कृष्णा शर्मा, लक्ष्मण कन्हैया प्रजापति, सीता कुशान्त सैनी, ताड़का राजा सैनी, जनक वीरेन्द्र शर्मा, दशरथ तरूण सैनी, विश्वामित्रा सुनील गुलाटी, करूणा किसान की भूमिका में संजय निषाद व देवेन्द्र भट्ट ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, सन्नी गिरि, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, सन्नी राणा, रूपेश शर्मा, गुड्डू प्रजापति, तरूण सैनी, सोनू पंडित, आदित्य यादव समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस फैला रही है भ्रम डॉ विशाल गर्ग

  बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस-डा.विशाल गर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ हरिद्वार, ...