प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय पर हुई बैठक


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण का मिला मार्गदर्शन






 नई दिल्ली 10 अक्टूबर पीएम विश्वकर्मा    योजना  को लेकर भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश गिरी ने प्रतिभाग किया उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉक्टर के लक्ष्मण , राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, श्री सुनील बंसल ,श्री विनोद तावडे, श्री तरुण चुघ इस बैठक में मंचासीन रहे । भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा  योजना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि विश्वकर्मा योजना आम जन मानस में  स्वरोजगार स्थापित करने की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत देश में ओबीसी समाज के अंतर्गत आने वाले बुनकर, शिल्पी एवं हस्तकला से संबंधित लोग अपने पैरों पर खड़ा होने में सफल होंगे उन्होंने बताया कि यह एक राष्ट्रीय कार्य है इस योजना से समस्त ओबीसी वर्ग लाभान्वित होगा । उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार करने वाले ओबीसी समाज के लोगों को बहुत ही न्यूनतम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे लोग अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें । भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण ने पीएम विश्वकर्म योजना के विषय में चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों को इस योजना से ओबीसी समाज के लोगों को अवगत कराने का आह्वान भी किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...