,ग्राम ऐथल में चलाया गया नशा विरोधी अभियान


 लक्सर 8 अक्टूबर ( पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर ) मुख्य चिकित्सा अधिकार की ओर से जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार की टीम ने ऐथल स्थित जनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को अपने आसपास नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया शनिवार को विद्यालय पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का विद्यालय प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार सिंघल ने स्वागत किया जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम की सोशल वर्कर विनोद कुमारी व सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार व (एनएसएफ सलाम मुंबई फाउंडेशन) , राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमारी ने बताया कि  भारत सरकार के तंबाकू निषेध व नशा मुक्ति कार्यक्रम की छात्र-छात्राओं को जानकारी दी विद्यालय के परिसर को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित किया । तंबाकू से बना हर उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचता है तंबाकू 7000 रासायनिकी पदार्थ से मिलकर बनाया जाता है जो कि शरीर के लिए बहुत हानिकारक है निकोटीन की मात्रा होती है जोकि दिमाग को हाईजैक कर लेती है, तंबाकू चबाने से या सिगरेट बीड़ी की वजह से ओरल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है इसके साथ ही डाइट में आ रही बदलाव से कैंसर का जोखिम पैदा कर सकता है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम धारा 6 क् 18 साल से कम आयु के  नाबालिक को तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध, धारा  6ख शिक्षा संस्थानों के 100 गज के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंध है और उल्लंघन करने पर ₹200 तक का जुर्माना हो सकता है राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम तंबाकू प्रोडक्ट अधिनियम कोटपा 2003 धारा 4 सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध है₹200 तक का जुर्माना हो सकता है होटल सिनेमा हॉल मॉल स्कूल आदि के मालिक को को बॉर्ड पर  स्मोकिंग बोर्ड प्रदर्शित करना होगा, धारा 5 तंबाकू उत्पादन के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर प्रतिबंध तंबाकू उत्पादन बेचने वाली दुकानों को बोर्ड प्रदर्शित करना चाहिए जिसमें तंबाकू के कारण कैंसर होता है, तंबाकू से होने वाली परेशानियां तनाव रहना, थकान रहना भूख न लगना, सांस लेने में, तंबाकू से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही विश्व स्तर पर तंबाकू के उपयोग से बचने के लिए सभी को प्रभावशाली कदम की आवश्यकता है।   इस दौरान विद्यालय में भी तंबाकू निषेध टीम का गठन किया टीम के प्रभारी कक्षा 10 की छात्र सभा परवीन वी कक्षा 8 की छात्रा साजिद को बनाया गया इसके सहयोग के लिए सेलिना चौहान, सोफिया, रुखसार, सुहाना, हिना, परवीन , साहिबान आदि छात्र को टीम में रखा गया। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम में प्रश्न उत्तर कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व छात्र-छात्राओं को तंबाकू के प्रति जागरूक करने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस मौके पर मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार का विशेष सहयोग रहा, डॉक्टर सतीश सैनी सुलेख चंद आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...