हरिद्वार / लालढांग 12 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग मंडल में प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी ओबीसी मोर्चा श्री राकेश गिरी जी के प्रवास/ बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्री प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी जी ने अपने संबोधन में कहा की देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीबों की सरकार है यह पिछड़े अतिपिछड़े समाज में रहने वालों लोगो के लिए जिस तरह काम कर रही वह अपने आप में मील का पत्थर साबित हो रही है , एवंम आदरणीय प्रधामंत्री जी ने जिस तरह इस ओबीसी समाज के लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देना एवं ओबीसी समाज के गरीब बच्चो के लिए स्कूलों में 27प्रतिशत आरक्षण देकर केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल , नवोदय विद्यालय में 27 आरक्षण दिया , व ओबीसी समाज के 85 सांसदों में से 29 सांसदों अपने मंत्रिमंडल में रखा यह इस बात को साबित करता है की देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश के उत्थान के लिए काम कर रहे है अभी हाल में विश्वकर्मा योजना का लोकार्पण करके गरीब लोगों को उसका लाभ देने के लिए तेरह हजार करोड़ रुपए का बजट देकर गुरु शिष्य की परंपरा को आगे बढ़ाया , इस विश्वकर्मा योजना में ऐसे समाज को रखा जिसकी आज तक किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली और उस समाज को केवल अपना वोट बैंक समझा है मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों को उनका अधिकार सम्मान दिलाया, चाहे वो कुम्हार हो, बढ़ाई हो, लोहार हो, बुनकर हो, बेलदार हो, मोची , धोबी, बंजारा हो।
जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा डॉक्टर प्रदीप कुमार जी ने कहा पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े कार्यकर्ताओं को एक साथ एक जुट होकर भारतीय जनता पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए को कमर कसने को कहा ,
इस अवसर पर जिला महामंत्री पवनदीप जी, मोहित वर्मा जी,जिला उपाध्यक्ष, संदीप अरोरा, आदित्य गिरी जी
जिला मंत्री विपिन चौधरी, नरेंद्र सिंह चंदेल,जिला सदस्य, अजय जी, रविन्द्र कुमार,बीजेपी मंडल अध्यक्ष, सीमा चौहान,
मंडल अध्यक्ष ओबीसी मुकेश सैनी, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत शीशपाल पोख्याल मंडल उपाध्यक्ष सरिता अमोली विक्रम चौहान कोषाध्यक्ष दिनेश बडोला वशिष्ठ कार्य करता रंजीत नेगी जी सुनील पाठक संतराम ओबीसी अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश कुमार सैनी महामंत्री डॉक्टर भूपेंद्र पाल श्रेष्ठ कुमार चौहान कैलाश रावत पंकज चमोली रोहित नेगी सुभाष सैनी धर्मवीर श्रीकांत अनीता तइियाल गीता जोशी राजेश्वरी देवी आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment