जिला गंगा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार 2 अक्टूबर  जिला गंगा समिति हरिद्वार के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रिवर फ्रंट चंडीघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में जिला गंगा समिति हरिद्वार के सदस्य सचिव उप वन संरक्षक श्री नीरज कुमार जी ने युवाओं के साथ स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया साथ ही युवाओं को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि हमे स्वच्छता की शुरुआत पहले स्वंय फिर अन्य को जागरूक करते हुए अपने भारत को कचरा मुक्त बनाना है इस अभियान में हम सभी को एक जुट होकर गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा तभी महात्मा गांधी जी का स्वप्न साकार हो सकेगा। 

कार्यक्रम के संयोजक जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के दिशा निर्देशन में 15 सितबंर से ही विभिन्न कार्यक्रमों पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है एवं नगर एवं ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान भी आयोजित किये जा रहे हैं उसी के परिपेक्ष्य में आज यह स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के


स्वयंसेवक दीपक सैनी, गंगा प्रहरी मनोज निषाद, अक्षय, जानवी, आलोक पांडेय एवं अन्य स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...