प्रगत भारत संस्था एवं पंजाबी समाज ने किया आचार्य बालकृष्ण का अभिनंदन

 हरिद्वार 12 सितम्बर  आचार्य बालकृष्ण जी हिमालय के ऊंचे शिखरों पर पहुंचकर, जिस स्थानों पर आज से पहले कोई मानव पहुंचने का साहस नहीं कर पाया था, वहां पहुंचकर असंभव को भी संभव कर दिखाया है।


 उनके इस साहसिक पुरुषार्थ को कोटि-कोटि नमन एवं अभिनंदन करते हुए प्रगत भारत संस्था व पंजाबी महासभा के सामूहिक तत्वाधान में आचार्य बालकृष्ण जी का अभिनंदन किया गया।

अभिनंदन मे प्रवीण कुमार जी पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष, रवि पाहवा ज्वालापुर पंजाबी समाज ज्वालापुर क्षेत्र के अध्यक्ष, लोकेश मिगलानी सदस्य, नरेश मनचंदा, रमेश उपाध्याय, यशपाल अरोड़ा, डॉ रविकांत शर्मा, विमल कुमार संरक्षक प्रगत भारत संस्था, डॉ कमलेश कांडपाल, एडवोकेट बेगराज सिंह, और सुदीप बनर्जी प्रगत भारत संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...