स्वामी विवेकानंद एकेडमी की उप प्रधानाचार्या को मिला नेशनल बिल्डर अवार्ड

 स्वामी विवेकानंद एकेडमी एवं प्रगत भारत संस्था के लिए अतुलनीय, अविस्मरणीय प्रसन्नचित करने वाला पल,

 हरिद्वार /श्यामपुर कांगड़ी 11 सितंबर  (संजय वर्मा )



समाज में शिक्षा के माध्यम से अलख जगाने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रमुख एक साथ केयर कॉलेज में नेशन बिल्डर अवार्ड में पधारे,  मुख्य अतिथि आईपीएस अनंत शंकर ताकवाले जी, डी0आई0जी0, उत्तराखंड ने प्रगत भारत संस्था द्वारा संचालित सेवार्थ विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती कविता बनर्जी को सम्मानित किया। विगत 12 वर्षों से श्रीमती कविता बनर्जी समाज में सक्रिय रूप से पूरी निष्ठा के साथ सामाजिक कार्यों में सेवारत हैं।

 डी0आई0जी0 अनंत शंकर को  स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में आने के लिए प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने आमंत्रित किया उनका आमंत्रण डीआईजी अनंत शंकर ने सहर्ष स्वीकार कर शीघ्र आने का आश्वासन दिया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...