अनिरुद्ध भाटी ने अपने वार्ड में कराया दवा का छिड़काव लोगों को किया डेंगू के प्रति जागरुक

 सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने में जन सहभागिता आवश्यक : अनिरूद्ध भाटी 

क्षेत्रीय पार्षद के संयोजन में नगर निगम की टीम ने कैलाश गली, दुर्गानगर, मुख्य मार्ग पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते हुए डंेगू के खिलाफ चलाया जन-जागरूकता अभियान

हरिद्वार, 13 सितम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


जनपद में डेंगू के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में नगर निगम की टीम व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कैलाश गली, दुर्गानगर व मुख्य मार्ग पर घर-घर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते हुए डेंगू के खिलाफ पत्रक वितरित कर जन-जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने में जन सहभागिता आवश्यक है। सावन मास के उपरान्त संक्रामक रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत प्रतिदिन वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण करवाने के साथ-साथ क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउडर का निरन्तर छिड़काव करवाया जा रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने पत्रक वितरित करते हुए कहा कि घर अथवा घर के आस-पास पानी जमा न होने दें व कूड़ा निर्धारित स्थल पर डालें जिससे संक्रामक रोगों की रोकथाम हो सके।

समाजसेवी गंगाराम पाल व सुखेन्द्र तोमर ने संयुक्त रूप से कहा कि डेंगू, मलेरिया व वायरल की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव निरन्तर होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने वार्ड में निरन्तर सफाई अभियान चलाने व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी को साधुवाद देते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्षद के प्रयास से वार्ड की सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है। 

भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा व मनोज पाल ने कहा कि जन जागरूकता से ही सफाई व्यवस्था बेहतर होगी साथ ही संक्रामक रोगों पर भी लगाम कसेगी। 

नगर निगम से सफाई नायक कुलदीप, गौरीशंकर, धर्म सिंह, संदीप, सुनील, पप्पू की टीम ने घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, गंगाराम पाल, राघव ठाकुर, गोपी चौधरी, मनोज पाल, रमेश कुमार, आशु आहूजा, रविन्द्र, जवेन्द्र, बंटी, गोपी सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, राममोहित, पं. दिनेश थपलियाल, हंसराज आहूजा, लाल चन्द, राजेश सूद, कुन्ती देवी, गुलाबो देवी समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...