सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत जी की पत्नी का निधन

 *अत्यंत दुःखद सूचना* 


उत्तराखंड सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की *धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता पन्त जी का कल रात ऋषिकेश स्थित एम्स में निधन हो गया है।* 


 सक्षम उत्तराखंड सहित सम्पूर्ण सक्षम परिवार श्रीमती हेमलता पन्त जी को अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करता है, और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करेंगे।


पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार *हल्द्वानी स्थित प्रसिद्ध चित्रशिला घाट रानीबाग में संपन्न होगा। अंतिम यात्रा अध्यक्ष जी के मुखानी स्थित आवास से चित्रशिला घाट के लिये प्रातः 10 बजे होगी।* 



सक्षम उत्तराखंड के लिये श्रीमती हेमलता पन्त जी का योगदान हम सब के लिये सदैव अनुकरणीय व अविस्मरणीय रहेगा। शत शत नमन,,,,,,

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...