राजकमल कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस

 राजकमल  कॉलेज  में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस


हरिद्वार/ बहादराबाद 5 सितंबर (  निर्भय ) राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में बी.एससी व बी.कॉम के छात्र-छात्राओं व  स्टाफ सदस्यों द्वारा गौरवशाली उद्देश्यों का जश्न मनाने के लिए शिक्षक दिवस कार्यक्रम  हर्षोल्लास के साथ अयोजित किया गया इस अवसर पर कॉलेज को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया।  

पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में   5 सितंबर को शिक्षक दिवस  मनाया जाता है

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  एसोसिएट प्रोफेसर,डॉ. अनिल कुमार, प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान, प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप,  नितिन चौहान  द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया

मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अनिल कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग, शहीद दुर्गामल राजकीय पी.जी कॉलेज, डोईवाला ने कहा कि  व्यक्ति के जीवन में शिक्षक बेहद अहम भूमिका निभाते है। शिक्षक हमारे जीवन का कोई भी कठिन पाठ हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार करता हैं। शिक्षकों के इसी अहम योगदान के प्रति अपना आभार और सम्मान जाहिर करने के मकसद से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस  मनाया जाता है। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एक आदर्श शिक्षक का मार्गदर्शन आवश्यक है शिक्षक सही और गलत में फर्क बताते हैं। और उन्हें ज्ञान नैतिकता और सामाजिक मूल्य को सिखाने में मदद करते हैं

राजकमल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी उन्होंने शिक्षक की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के चरित्र के निर्माण में महान भूमिका निभाते हैं यह दिन हर किसी के जीवन में एक शिक्षक के शुद्ध दृष्टिकोण और कड़ी मेहनत को उजागर करता है यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है. शिक्षकों को हमारा आदर्श कहा जाता है और उनकी परोपकारी टिप्पणियाँ हमारे जीवन के लिए सदैव वरदान के रूप में बनी रहती हैं गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीन काल से समर्पण एवं आदर्श का पर्याय है ।


इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, नैंसी चौहान, सुजाता, मुकुल शर्मा, अविनाश, सूरमान, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...