श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गौडिया मठ ने किया पालकी यात्रा का आयोजन

 स्नेह, सद्भाव, समन्वयवाद के संवाहक हैं भगवान श्रीकृष्ण : विष्णु महाराज

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री राधा रमण गौडीय मठ के तत्वाधान में हुआ भव्य श्रीराधा-कृष्ण पालकी शोभायात्रा का आयोजन

हरिद्वार, 07 सितम्बर ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री राधा रमण गौडीय मठ, मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार के तत्वाधान में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्य श्रीराधा-कृष्ण पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। 

संस्था के परमाध्यक्ष श्रीमद् भक्ति वेदान्त विष्णु महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण स्नेह, सद्भाव, समन्वयवाद, समानता व सहयोग की भावना के संवाहक हैं। उन्होंने सामाजिक एकता व निस्वार्थ स्नेह के बंधन को अधिमान देेते हुए समाज को सद्भाव का संदेश दिया। उनके जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री राधा रमण गौडीय मठ दो दिवसीय उत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमें आज भव्य श्रीराधा-कृष्ण पालकी शोभायात्रा व कल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सत्संग का आयोजन आश्रम में किया जायेगा। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज को सार्थक दिशा देने का काम करती है। अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य स्वामी विष्णु जी महाराज ने उत्तरी हरिद्वार में श्रीराधा रमण गौडीय मठ की स्थापना कर उसे धार्मिक, सामाजिक आयोजन का केन्द्र बिन्दु बना दिया है जिसके चलते क्षेत्र के लोग कुरीतियों व अपने अवगुणों को त्याग कर सद्मार्ग पर चलने को प्रेरित हो रहे हैं।

इस अवसर पर रोबिन जी महाराज, भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप, व्यापारी नेता अजय अरोड़ा, श्यामसुन्दर सचदेवा, वैद्य उमेश बेदी, समाजसेवी सुरेन्द्र ठाकुर, भीमगोडा व्यापार मण्डल के महामंत्री गौरव सचदेवा, ऑटो रिक्शा यूनियन के महामंत्री राघव ठाकुर, गोपी सैनी, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र गिरि, रमेश शर्मा, कमलेश शर्मा, मीरा गिरि, शंकुतला शर्मा, रामेश्वरी, लक्ष्य शर्मा  समेत सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...