उत्तराखंड पुलिस के मुकेश पाल ने किया कनाडा मे भारत का नाम रोशन


 हरिद्वार 18 अगस्त उत्तराखंड पुलिस ने दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दो रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचने पर आज पंडित बालकृष्ण शास्त्री, पंडित ऋषि शर्मा एवम पंडित हेम चन्द्र भट्ट ने ब्राह्मण समाज की ओर से स्वागत किया।

आप को बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल द्वारा कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस/फायर गेम्स में 100 किलो भार वर्ग के पावरलिफ्टिंग में 450 किग्रा उठाकर 02 रजत पदक हासिल किये। उत्तराखंड पुलिस के एसआई मुकेश पाल 28 जुलाई से 6 अगस्त तक कनाडा में होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में प्रतिभाग किया। पूरे भारत वर्ष से एकमात्र मुकेश पाल ने पावर लिफ्टिंग में उत्तराखंड पुलिस से भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...