शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


 उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया ७७वां स्वतंत्रता दिवस


हरिद्वार १५ अगस्त ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख केन्द्र गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में ७७वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेया शैलदीदी  ने देश के आन, बान, शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फहराया। फहराते ही सुमधुर बैण्ड धुन के साथ राष्ट्रगान ने सभी को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के समस्त कार्यकर्त्तागण, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव सहित विश्वविद्यालय परिवार और अनेक गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धेया शैलदीदी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के पवित्र स्मारक प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा में पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र के उत्थान हेतु प्रार्थना की।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शांतिकुंज में सैकड़ों पीतवस्धारी भाई-बहिनों ने तथा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवाओं एवं स्टाफ ने तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान तिरंगा की गरिमा को सदैव ऊँचा रखने तथा उनकी गरिमा के अनुरूप आचरण बनाये रखने के लिए आवाहन किया। देश की रक्षा एवं राष्ट्रहित में अपना योगदान देने तथा भ्रष्टाचारियों से सावधान रहने के अपील की गयी। 

इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉक्टर प्रणव पण्ड्या एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की कुलसंरक्षिका और शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने देशवासियों को ७७वाँ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमारा भारतवर्ष संत, शहीद और सुधारकों का देश है। उनके बताये सूत्रों को आत्मसात करने का यह सुनहरा अवसर है। 

गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में भी उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों ने राष्ट्रभक्ति के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपस्थित लोगों ने तालियों के गड़गड़ाहट के साथ नन्हें मुन्नें बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...