समान नागरिकता कानून को लेकर संत कल करेंगे हर की पौड़ी पर सांकेतिक उपवास

 हरिद्वार 6 अगस्त (  संजय वर्मा ) समान नागरिक संहिता कानून के समर्थन में  हरकी पैड़ी पर दिनांक -7 अगस्त, दिन- सोमवार समय प्रातः 10 बजे संतों का सांकेतिक उपवास कार्यक्रम होगा। विदित हो कि इन दिनों  समान नागरिक संहिता कानून को लेकर देश में चारों ओर एक जागरूकता का माहौल बना हुआ है इसी विषय को लेकर हर की पौड़ी पर कल 7 अगस्त को संत समाज सरकार को अपना समर्थन देने के लिए तथा सनातन हिंदू धर्म के समस्त संप्रदायों , धर्माचार्यो को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए जहां विचार विमर्श करेंगे वही सांकेतिक उपवास भी करेंगे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...